दिवाली की शुभकामनाएं हिंदी में 

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर, दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर, माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर. ! शुभ दीवाली !

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये दिवाली की शुभकामनाएं

दीप से दीप जले तो हो दीपावली उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत दिल से दिल मिले तो हो दीपावली ! शुभ दीवाली !

दिवाली पर दीयों में रौशनी की चकाचोंध हो दिवाली पर दिलों में प्यार की सुगंध हो छोड़ो यारों कुछ भी हो, मगर एक वादा दो जलाएंगे, लेकिन दिए, पटाके, मोमबत्तियां भुजाएँगे, लेकिन जलते हुए दिलों की चिंगारियां 

दोस्ती होगी जहाँ, वही अपनी दीपावली होंगी, चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होंगी, मिलेंगे जब यारो से सब यार तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी  Happy Deepavali 2022

दीपावली की शुभ बेला में अपने मन का अन्धकार मिटायें मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं शुभ दिवाली 2022

दीवाली है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान, सुख और समृधि की बहार समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार. दिवाली की शुभकामनाएं

इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये एक कोने में एक दिया जलाना जरूर जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये Happy Diwali Dosto

तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये सारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आये गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन अम्बर और धरा सा स्वछ हो तेरा तन इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं

ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं, मन के तम को दूर भगाएं। दीप जलाएं सबके घर पर, जो नम आँखें उनके घर पर। हर मन में जब दीप जलेगा, तभी दिवाली पर्व मनेगा।

दीप जलते रहे जगमगाते रहे, हम आपको-आप हमें याद आते रहे, जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी, आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे विश यू हैप्पी दीपावली

May this Rangoli decorate your life with- R- Rainbow of happiness A- Affection of loved ones N- Nourishment of good food G- Glory in every field O- Overwhelming success L- Lasting good health I- Instant smile A very happy and prosperous Deepavali! 

Thank you

www.wordscoach.com